Aadhar Card Download कैसे करें?

भारत सरकार द्वारा जारी आधार कार्ड प्रत्येक भारतीय के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है इस लेख में आज हम आधार कार्ड डाउनलोड(Aadhar Card Download) के बारे में चर्चा करेंगे|

तथा आधार कार्ड से जुड़े सभी महत्वपूर्ण पहलू जैसे आधार कार्ड स्टेटस आधार कार्ड(Aadhar Card Status), ई आधार कार्ड डाउनलोड (E-Aadhar Card Download) तथा आधार कार्ड आप किस तरीके से आधार केंद्र (Aadhar Center) पर जाकर आवेदन सकते हैं इस सभी पर विस्तृत चर्चा करेंगे|

e-Aadhar Card Download कैसे करें?

Uidai की आधिकारिक वेबसाइट पर आप अपने आधार कार्ड में जुड़े रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी के माध्यम से ई आधार कार्ड (Aadhar Card Download) आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं नीचे दिए गए विभिन्न चरणों के माध्यम से आपको ई आधार कार्ड डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताया गया है

  • सर्वप्रथम आप गूगल में आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ को सर्च करें
e-Aadhaar Card Download
e-Aadhaar Card Download
  • यहां पर आपको डाउनलोड आधार (Download Aadhar) कार्ड पर क्लिक करना होगा चित्र में लाल कलर के तीर के माध्यम से बताया गया है
e-Aadhaar Card Download
e-Aadhaar Card Download
  • इस पेज में आपको Aadhaar Number, Enrollment ID, Virtual ID दर्ज करने का विकल्प मौजूद रहेगा इनमें से किसी एक विकल्प का चुनाव कर आप उसे नंबर को दर्ज करें तथा प्रदर्शित कैप्चा को संबंधित कॉलेज में कॉलम में दर्ज करके सेंड ओटीपी पर क्लिक करें
e-Aadhaar Card Download
e-Aadhaar Card Download
  • यहां पर आपको अपने आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज करने के पश्चात वेरीफाई और डाउनलोड (Verify & Download) पर क्लिक करें
  • आपके मोबाइल में एक PDF फाइल डाउनलोड (Aadhar Card Download) हो जाएगी यह पीडीएफ फाइल एक पासवर्ड प्रोटेक्टेड फाइल होगी इसमें आपको अपना ई आधार कार्ड पासवर्ड (E-Aadhar Card Password) दर्ज करना होगा

e-Aadhaar पासवर्ड क्या है?

e-aadhar पीडीएफ फाइल डाउनलोड (Aadhar Card Download) करने के प्रचार पश्चात जैसे ही आप इसे ओपन करते हैं तो एक पॉपअप विंडो शो होती है जिसमें आपसे पासवर्ड मांगा जाता है ई-आधार पासवर्ड आपके नाम के पहले 4 अंग्रेजी भाषा के बड़े अक्षर होंगे तथा बाद के चार अंक आपके अपने जन्म वर्ष के दर्द करने होंगे

उदाहरण के तौर पर अगर आपका नाम सुमित है तथा आपकी जन्म तिथि 21 फरवरी 2003 है तो आपको अपने ही आधार पीडीएफ फाइल में ई-आधार पासवर्ड के बॉक्स में SUMIT2003 दर्ज करना होगा यह दर्ज करते ही आपका आधार कार्ड पीडीएफ (Aadhar Card Download) फाइल ओपन हो जाएगा तथा आपको अपना ई आधार कार्ड शो होने लग जाएगा जिसे आप आसानी से पीवीसी कार्ड पर प्रिंट कर सकते हैं

इस प्रक्रिया में अगर आपको कोई समस्या आ रही है तो आप यूआइडीएआइ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी शिकायत या सहायता प्राप्त कर सकते हैं

आधार कार्ड क्या है?

Aadhar Card एक विशेष प्रकार की पहचान पत्र है जो भारत सरकार के द्वारा भारतीय नागरिकों को दिया जाता है। यह एक यूनिक 12-अंकी पहचान संख्या होती है जो भारतीय नागरिकों की व्यक्तिगत जानकारी को एकत्रित करती है। यह जानकारी उनके नाम, पता, जन्म तिथि, लिंग, और बायोमेट्रिक्स जैसी विवरणों को शामिल करती है।

भारत में आधार UIDAI की शुरुआत जनवरी 2009 में भारत सरकार द्वारा राज्य पत्र में एक अधिसूचना के माध्यम से योजना आयोग के तहत एक संलग्न कार्यालय के रूप में की गई थी जिसका उद्देश्य भारत के प्रत्येक नागरिक को एक ही विशिष्ट पहचान संख्या 12 अंक प्रदान करना है

इस प्राधिकरण के गठन के पश्चात सितंबर 2010 से आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन का कार्य प्रारंभ हुआ आज तक लगभग 21 करोड़ से ज्यादा भारतीय नागरिकों का आधार कार्ड आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जनरेट किए जा चुके हैं

Aadhaar Card आवेदन प्रक्रिया

अगर आपने अपना आधार कार्ड अभी तक नहीं बनवाया है और आप एक भारतीय नागरिक हैं तो आप अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र की जानकारी प्राप्त करके अपने आधार कार्ड बनवाने हेतु जरूरी दस्तावेज लेकर के आधार कार्ड केंद्र पर जाकर आवेदन करें

वर्तमान में आधार कार्ड आवेदन सिर्फ यूआइडीएआइ के द्वारा आधिकारिक आधार सेवा केंद्र के माध्यम से ही उपलब्ध करवाई जा रही है इसलिए आप नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं

आधार कार्ड आवेदन के कुछ समय पश्चात ही आप अपने आधार कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं तथा आधार कार्ड में दर्द रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी की सहायता से आधार कार्ड डाउनलोड (Aadhar Card Download) कर सकते हैं

Aadhar Card Status

आधार कार्ड आवेदन हेतु जरुरी दस्तावेज

आधार कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड आवेदन हेतु निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है:

  • पहचान प्रमाण पत्र (राशन कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आदि)
  • निवास प्रमाण पत्र (बिजली का बिल, तहसील या जिले से जारी मूल निवास, स्थाई पते का प्रमाण, आदि)
  • जन्म प्रमाण पत्र (सनद, कक्षा 10वीं की मार्कशीट, बैंक पासबुक, विभाग द्वारा जारी जन्म का प्रमाण, आदि)

how to download Aadhar card?

To download your Aadhaar card, visit the UIDAI official website, select “My Aadhaar,” and choose “Download Aadhaar.” Enter your 14-digit Enrollment Number (ENO) and the 14-digit Date-Time stamp from your enrollment slip. Receive an OTP on your registered mobile number or use TOTP for e-Aadhaar download .

How can I download my Aadhar card?

To get your Aadhaar card, follow these steps:
Go to the UIDAI website: Visit the official website of the Unique Identification Authority of India (UIDAI).
Choose “Download Aadhaar”: Look for the option that says “Download Aadhaar” and select it.
Enter your details: Provide your 14-digit Enrollment Number (ENO) and the 14-digit Date-Time stamp from your enrollment slip.
Get an OTP: You’ll receive a one-time password (OTP) on your registered mobile number. Alternatively, you can use a time-based OTP (TOTP) for downloading your e-Aadhaar.
Remember, the downloaded e-Aadhaar is just as valid as the original physical card.

How can I download my Aadhar card virtually?

To virtually download your Aadhaar card, visit the UIDAI official website, select “My Aadhaar,” and choose “Download Aadhaar.” Enter your 14-digit Enrollment Number (ENO) and the 14-digit Date-Time stamp from your enrollment slip. Receive an OTP on your registered mobile number or use TOTP for e-Aadhaar download. Remember, the downloaded e-Aadhaar is just as valid as the original physical card.

how to change address in aadhar card?

To update your address on your Aadhaar card, visit the UIDAI official website, select “My Aadhaar,” and choose “Update Address in Your Aadhaar.” Log in using your Aadhaar card number and verify it with the Captcha. Keeping your Aadhaar details up-to-date is essential.

how to change mobile number in Aadhar card?

To update your mobile number in your Aadhaar card, visit an Aadhaar Enrolment Centre, fill out the Aadhaar Update/Correction Form with your current mobile number, and submit it to the Aadhaar executive. If you’ve lost access to your registered mobile number, visit the centre in person. Remember, accurate Aadhaar data is crucial for accessing various services.

1 thought on “Aadhar Card Download कैसे करें?”

Leave a Comment